एडवोकेट तपन मस्ता बने अतिरिक्त महाधिवक्ता
एडवोकेट तपन मस्ता को हरियाणा सरकार द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। वे स्व.रमेश चंद्र मस्ता के पुत्र व पुनीत मस्ता के भाई हैं। उनकी नियुक्ति पर स्व.रमेश चंद्र मस्ता के चाहने वालों में खुशी की लहर है। एडवोकेट तपन मस्ता ने भिवानी पब्लिक स्कूल व वैश्य महाविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ से एल.एल.बी की डिग्री हासिल की। तपन ने सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट व पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में करीबन 16 वर्ष तक प्रेक्टिस की। जहां यूटी चंडीगढ़ की तरफ से तपन मस्ता सुप्रीमकोर्ट में स्टेडिंग काउंसिल रहे वहीं पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में यूटी चंडीगढ़ के अतिरिक्त पी.पी.के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उनकी नियुक्ति पर भिवानी पब्लिक स्कूल की निदेशक आशा पाहूजा व वैश्य कालेज के प्राचार्य रहे डाॅ.सत्यनारायण शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।