नशा समाज की सबसे बड़ी बीमारी, जड़ से खत्म करने का संकल्प लें : बड़ौली
नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य से निकाली जा रही साइक्लोथॉन-2.0 दो दिन तक सोनीपत जिला में जागरूकता मुहिम चलाने के बाद बुधवार को पानीपत के लिए रवाना हो गई। जगह-जगह उत्साह और उमंग के साथ साइक्लोथॉन का स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन हुआ है। इसके माध्यम से खासकर युवाओं को नशे के खिलाफ संदेश दिया गया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन ने बुधवार सुबह तिरंगा चौक के सामने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही भाजपा गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, डीसीपी नरेंद्र कॉदियान, एसडीएम सुभाष चंद्र, सीटीएम डॉ. अनमोल, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अंकिता वर्मा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार समेत शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए सबसे बड़ी बीमारी है। सोनीपत के कई गांवों में नशे के ज्यादा मामला सामने आने की बात आई है। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथॉन के जरिए हमें प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाना है कि हम नशे के खिलाफ लड़ाई में सजग हैं और भावी पीढिय़ों को इसके चंगुल में नहीं आने देंगे।
