मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आज करनाल में सीएम आवास का घेराव करेगी आप : बिजेन्द्र

रोहतक, 6 फरवरी (हप्र) आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहा है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक...
Advertisement

रोहतक, 6 फरवरी (हप्र)

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहा है, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। आम आदमी पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ 7 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी जिसमें रोहतक से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। बिजेन्द्र हुड्डा मंगलवार को रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अमित सिंह पुरिया, शर्मिला देशवाल, शिव मोहन गुप्ता, जसबीर कुमार, सोनू हनुमान, सुनील गुप्ता, अरुण कटारिया, भूषण वधवा आदि मौजूद रहे। बिजेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार में आज प्रदेश का हर युवा सड़क पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है। स्थिति इतनी भयावह है कि हर घर में माता-पिता परेशान हैं क्योंकि उनके घर का चिराग बेरोजगारी के कारण नशे, अपराध की तरफ चल पड़ा है और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments