झुग्गी में रहने वाली महिला से गैंग रेप, 5 साल की बेटी की हत्या
जींद, 25 अप्रैल (हप्र)
जींद में एक महिला के साथ गैंग रेप कर उसकी पांच साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाए बिना ही उसे श्मशान में दबा दिया। प्रशासन को जैसे ही इस मामले का पता चला, तो श्मशान में जाकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को निकलवाया। बच्ची की मां बेसुध हालत में कूड़े के ढेर के पास मिली है। शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार जींद की एक झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली एक 35 साल की महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसका परिवार कूड़ा बीनने का काम करता है। उसके पति का पड़ोसी झुग्गी वाले अमित के साथ झगड़ा हो गया। उसके पति को चोट भी आई, लेकिन पुलिस में शिकायत दी तो समझौता करवा दिया गया। उसके बाद रात को उसका पति बाहर चला गया तो वह अपने तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रही थी।
आरोपी अमित तीन युवकों को साथ लेकर आया और उसे बेसुध कर उसे और उसकी पांच साल की बच्ची को उठा ले गया। कूड़े के ढेर की तरफ ले जाकर उसकी पांच साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके साथ चारों आरोपियों ने गैंग रेप किया। वह पूरी रात बेसुध हालत में कूड़े के ढेर पर ही पड़ी रही। सुबह किसी ने उसे देखा और झोपड़ी में छोड़ गए। उसके होश में आने से पहले ही उसकी बच्ची को श्मशान में ले जाकर दफना दिया गया। उसे होश आया तो उसने अपने पति को सारी बातें बताई। इसके बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी गई और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में श्मशान घाट से शव को निकलवाया गया। शहर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मर्डर, गैंग रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में हुआ बच्ची के शव का पोस्ट मार्टम
पुलिस ने बच्ची के शव का मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि बच्ची भी आरोपियों की हवस का शिकार हुई या नहीं। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।