पीजीआई में दूसरी मंजिल से कूदा मरीज, पुलिस कर रही जांच
गले के कैंसर से पीडित है मरीज, तीन बार हो चुका ऑपरेशन, डेढ़ माह से है भर्ती
Advertisement
रोहतक, 24 मई (निस)पीजीआईएमएस में दूसरी मंजिल से मरीज ने छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि मरीज एक महीने से पीजीआई के वार्ड नंबर आठ में भर्ती है और वह गले के कैंसर की बीमारी से ग्रस्त है।
साथ ही तीन बार उसका आॅपरेशन भी हो चुका है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह सुनारिया निवासी 61 वर्षीय सुरेश ने दूसरी मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। सुरेश की पत्नी ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सुरेश को तुंरत उपचार के लिए वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Advertisement
पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आखिर सुरेश ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है या फिर वह बालकनी से गिरा है। पुलिस ने प्रदीप के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement