मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जुलाना में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

जींद (जुलाना), 21 अप्रैल (हप्र) एनएच-352 पर जुलाना के शनिदेव मंदिर के समीप सोमवार दोपहर अचानक चलती कार में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ से जान बचाई और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड...
जुलाना में सोमवार को कार में लगी आग। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 21 अप्रैल (हप्र)

एनएच-352 पर जुलाना के शनिदेव मंदिर के समीप सोमवार दोपहर अचानक चलती कार में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ से जान बचाई और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, आग से कार जल चुकी थी। गाड़ी चालक रोहतक निवासी कपिल चावला ने बताया कि वह अपनी डस्टर कार में सवार होकर रोहतक से जींद की ओर जा रहा था। जब वह जुलाना के शनिदेव मंदिर के पास पहुृंचा तो उसे कार से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। उसने तुंरत ही स्थिति को भांप लिया और वह गाड़ी से नीचे उतरकर दूर चला गया। इसी दौरान कार में अचानक भयंकर आग लग गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments