Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अलवर-दादरी रेलवे लाइन नारनौल-महेंद्रगढ़ से निकालने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

रोहतक-मदार व बांद्रा-चंडीगढ़ ट्रेन को भी नियमित करने की मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र सौंपते सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 21 दिसंबर (हप्र)

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अलवर से दादरी रेलवे लाइन को नारनौल महेंद्रगढ़ से निकालने तथा अन्य दो रेल गाड़ियां को नियमित एवं प्रतिदिन करने के लिए रेलमंत्री एवं जयपुर मंडल के महाप्रबंधक को प्रेषित ज्ञापन नारनौल के स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र यादव को सौंपा। संस्थाओं में प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, व्यापार मंडल, कैलाश नगर विकास समिति नारनौल आदि प्रमुख रही। साहित्य परिषद के अध्यक्ष डा. जितेंद्र भारद्वाज एवं प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि अलवर से चरखी दादरी नई रेलवे लाइन प्रस्तावित है जिसे वाया अलवर, बहरोड़, नारनौल महेंद्रगढ़ होते हुए निकलने की मांग की गई है। क्योंकि अलवर से बहरोड़ नारनौल तथा महेंद्रगढ़ काफी पहले से रिश्तेदारियों, शिक्षा एवं व्यापार के माध्यम से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस नई रेलवे लाइन के इस रूट से चार जिलों को फायदा होगा। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नारनौल के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा एवं व्यापार मंडल नारनौल के उप प्रधान बजरंग लाल गुप्ता ने बताया कि मदार से रोहतक चल रही गाड़ी न 09640/09639 को बंद कर दिया गया है। जिससे इस रूट के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है, इसलिए इसके पुन: नियमित रूप से संचालन की मांग की गई है। कैलाश नगर विकास समिति के सचिव नरोत्तम सैनी एवं विनीत शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 22451/22452 बांद्रा से चंडीगढ़ सप्ताह में दो दिन चलती है। जिससे इस में काफी भीड़ रहती है, इसलिए इस गाड़ी के प्रतिदिन संचालन की मांग की गई है।

Advertisement

इस अवसर पर भीमसेन शर्मा, बजरंग लाल गुप्ता, डा. जितेंद्र भारद्वाज, डा. संजय शर्मा, नरोत्तम सोनी, नेतराम सैनी, विनीत शर्मा, रामनिवास यादव, चिरंजी लाल, यादराम सैनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×