Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जन्म देने के कुछ घंटे बाद ही बेटी को झाड़ियों में फेंक कर भागा दम्पति

कहा- दो बेटे और दो बेटियां पहले से हैं, ज्यादा बच्चे हो गए, इसलिए त्याग दी बच्ची
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 6 मई (हप्र)

अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के बाद हुई लड़की को चंद घंटों के बाद एक प्रवासी दंपत्ति ने झाड़ियों में फेंक दिया और दोनों फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने नवजात शिशु को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया जहां उसकी तबीयत अब ठीक है।

Advertisement

वहीं दंपत्ति के बारे में भी जानकारी जुटा ली है और उनका कहना है कि दो बेटे और दो बेटियां पहले से हैं, ज्यादा बच्चे होने पर झाड़ियों में बच्ची फेंक दी थी।

हिसार पुलिस ने बताया कि अग्रोहा थाना ने अग्रोहा निवासी बजरंग की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 93 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह प्रोपर्टी डीलर का काम करता है। सोमवार सुबह करीब 7.15 बजे वह अपने भतीजे परमजीत के साथ सैर करता हुआ अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से गांव की तरफ जा रहा था। जब वह मेडिकल कॉलेज से 300-400 मीटर आगे पहुंचे तो नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनी। फिर उन्होंने आस-पास नजर दौड़ाई तो झाड़ियों में पड़ी एक नवजात बच्ची रो रही थी। नवजात शिशु को एक हल्के गुलाबी रंग की चद्दर में लपेटा हुआ था। फिर वह और परमजीत बच्ची को अग्रोहा मेडिकल में लेकर गए और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल की तो उन्होंने डायल 112 की पुलिस को काॅन्फ्रेंस पर लेकर बात करवाई। डायल 112 की टीम को पूरी बात बतला दी और पुलिस भी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आ गई।

बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा

मामले की जांच अधिकारी पीएसआई मोना ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है और उसकी तबीयत ठीक है। बच्ची की मां व पिता की पहचान कर ली है और दोनों बिहार के निवासी हैं तथा मजदूरी करते हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे व दो बेटियां पहले से है, इसलिए ज्यादा बच्चे होने के कारण बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर वे घर चले गए। उन्होंने बताया कि महिला की एक दिन पहले ही डिलीवरी हुई है और बच्ची को भी ब्रेड फीडिंग की जरूरी है। इसलिए अधिकारियों व चिकित्सकों से सलाह लेकर ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×