स्टंट कर रहे कार चालक ने बच्चे को मारी टक्कर, 20 मीटर तक घसीटा
सोनीपत, 25 मई (हप्र) शहर के सेक्टर-23 में स्टंट कर रहे कार चालक ने घर के बाहर खड़े 8 वर्षीय मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद बच्चा करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया। आरोप है कि चालक...
Advertisement
सोनीपत, 25 मई (हप्र)
शहर के सेक्टर-23 में स्टंट कर रहे कार चालक ने घर के बाहर खड़े 8 वर्षीय मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद बच्चा करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया। आरोप है कि चालक तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए वाहन चला रहा था और वह पहले एक बाइक, फिर स्कूटी और झोपड़ी से टकराया, इसके बाद बच्चे को चपेट में ले लिया। उसके बाद कार खंभे से टकराकर रुकी। बच्चे को निजी अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-23 निवासी मंजीत ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को उनका बेटा आरव (8) खेलने जाने के लिए घर से निकला था। वह घर के बाहर खड़ा होकर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक कार विपरीत दिशा से आई। चालक कार को लापरवाही व तेज गति से चला रहा था। चालक ने पहले बाइक, फिर स्कूटी और बाद में एक झोपड़ी को टक्कर मारी, उसके बाद घर के बाहर खड़े बेटे आरव को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उनका बेटा करीब 20 मीटर तक घिसटता हुआ चला गया। उनके बेटे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं हादसे के बाद चालक की कार बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में बिजली का खंभा भी टूट गया। जिसके बाद चालक साथी के साथ भाग गया। मंजीत ने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार को जिग-जैग स्टाइल में चला रहा था
बच्चे के पिता का आरोप है कि आरोपी कार को जिग जैग स्टाइल में चला रहा था। एक स्कूटी सवार युवक उसकी वीडियो बना रहा था। चालक ने तेज गति से कार चला हादसा किया है। हादसे के बाद उनके बेटे को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया।
''मामले को लेकर शिकायत मिली है। मामले में जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।''
-अमित कुमार, थाना सिटी सोनीपत
Advertisement
×