ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुजविप्रौवि के 5 छात्रों को इंफोसिस में मिली प्लेसमेंट

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के पांच विद्यार्थियों का इंफोसिस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन पदोन्नति प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिष्ठित उच्च-पैकेज पदों के लिए चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो....
गुजविप्रौवि में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के साथ चयनित विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के पांच विद्यार्थियों का इंफोसिस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन पदोन्नति प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिष्ठित उच्च-पैकेज पदों के लिए चयन किया गया है। चयनित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मुलाकात की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धि पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में शामिल बीटेक सीएसई के मुकुल, बीटेक सीएसई एआई-एमएल की हिमांशी कुमारी और बीटेक सीएसई एआई-एमएल के साहिल को स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर (एसपी) प्रोफाइल के लिए 9.5 लाख रूपये के वार्षिक पैकेज के साथ तथा बीटेक सीएसई एआई-एमएल के कुणाल मलिक तथा बीटेक आईटी के अभिजीत कुमार को डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर (डीएसई) के पद लिए 6.25 रुपये वार्षिक पैकेज के साथ चयनित किया गया है।

Advertisement
Advertisement