Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आढ़तियों-किसानों के 5 करोड़ रुपए डुबोये

व्यापारी मोबाइल फोन घर पर छोड़ फरार, पीड़ितों का ‘मानसिक’ स्वास्थ्य बिगड़ा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/निस

डबवाली (लंबी), 30 अप्रैल

Advertisement

मंडी किलियांवाली में करोड़ों रुपये का गेहूं खरीद कर राजस्थान व जम्मू आदि भेजने वाला गेहूं व्यापारी ‘लापता’ हो गया है। चर्चा है कि गेहूं पर मात्र 20 रुपये प्रति क्विंटल के मुनाफे के लालच में आधा दर्जन आढ़तिये व काफी संख्या में किसान ‘कथित’ फरार व्यापारी के हाथों करीब चार से पांच करोड़ रुपये डुबो बैठे हैं। गेहूं व्यापारी घर से लापता है व मोबाइल फोन भी घर पर छोड़ गया है।

‘मुनाफेदार’ व्यापारी की ‘आर्थिक’ फरारी के बाद पीड़ित किसानों व आढ़तियों का ‘मानसिक’ स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ है। कल-परसों तक ‘मुनाफेदार स्तंभ’ लगने वाली पुरानी आरा मशीन की इमारत (दुकान) आज तालाबंद है। आढ़तिये और किसान ‘फरार’ व्यापारी के घर का चक्कर लगा रहे हैं व दुकान का ताला खुलने की उम्मीद कर रहे हैं। व्यापारी परिवार ने पीड़ितों को चाय-पानी पिलाने के बाद वित्तीय मामले से संबंधित किसी जानकारी के प्रति अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि गेहूं व्यापारी ने मोटे मुनाफे के चक्कर में गेहूं की रकम को क्रिकेट मैच आदि पर दांव पर लगा दिया। क्रिकेट सट्टा में दांव उल्टा पड़ने पर बड़ी देनदारी के खौफ में रफूचक्कर हो गया। बताया गया कि अबोहर रोड पर तीन कोणी के निकट खुलेआम गेहूं खरीद का धंधा काफी समय से चल रहा था। सरकारी खरीद से 20 रुपये अधिक मुनाफे के लालच में उक्त व्यापारी के पास सरकारी मंडियों से अधिक गेहूं पहुंच रहा था। बताया जाता है कि राजस्थान में गेहूं पर समर्थन मूल्य दो सौ रुपये प्रति क्विंटल अधिक होने के चलते किसान व आढ़तिये अत्यधिक लाभ के चक्कर में फंस गये। व्यापरी द्वारा गेहूं के कई ट्रक भी जम्मू भेजे जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार करोड़ों रुपये के गेहूं की खरीद-फरोख्त का ‘खेल’ सरकारी स्तर पर बड़ी जांच का विषय है। चर्चा है कि पंजाब मंडी बोर्ड को भी कथित गेहूं बिक्री कर चोरी में बड़ी चपत लगी होने की संभावना है।

आढ़तिया एसोसिएशन व्यापारी परिवार के संपर्क में : गौरव मोंगा

कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन डबवाली के अध्यक्ष गौरव मोंगा ने बताया कि यह चार से पांच करोड़ रुपये का मामला है। एसोसिएशन, व्यापारी परिवार के संपर्क में है। उसे वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है तथा पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी।

Advertisement
×