जींद जेल में लगी लोक अदालत में 4 बंदी रिहा
जींद (हप्र) जींद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को जींद की जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।...
Advertisement
जींद (हप्र)
जींद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को जींद की जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जेल लोक अदालत की अध्यक्षता सीजेएम मोनिका ने की। इसमें 7 मामले विचाराधीन रखे गए, जिनमें से 4 मामलों को अंडरगोन किया गया। इन चार विचाराधीन बंदियों पर और कोई मुकदमा नहीं मिला तो चारों को रिहा करने का आदेश पारित किया गया। सीजेएम ने बताया कि जेल लोक अदालत महीने में दो बार लगाई जाती है। इस दौरान सीजेएम ने जिला जेल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों और हवालातियों को उनके केसों में आ रही मुश्किलों व समस्याओं के समाधान संबंधी जानकारी दी।
Advertisement
Advertisement
