बॉर्डर क्रॉस करके हांसी आए 39 बांग्लादेशी पकड़े
हांसी, 12 मई (निस)
पुलिस ने हांसी क्षेत्र में 39 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा हैं। ये सभी गैरकानूनी तरीके से हांसी में रह रहे थे। पकड़े गए लोगों में 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 14 बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक ये तोशाम रोड पर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे। जांच में इनके पास से किसी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं मिले। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह बॉर्डर क्रॉस करके बांग्लादेश से आए थे।
हालांकि इन्होंने यह नहीं बताया कि किसने इन्हें बॉर्डर क्रॉस कराया। इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि इन्हें वापस बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
तब तक इन्हें दिल्ली स्थित बांग्लादेशी कैंप में डाला जाएगा।
उधर, सीजफायर के बाद हालात सामान्य होने के बाद सिरसा से आज जम्मू, कटरा, अमृतसर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू हो गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा के मद्देनजर बस सेवा बंद की गई थी।
हांसी पुलिस इन बांग्लादेशियों को सदर थाने लेकर आई। जहां रविवार को इनके बारे में जानकारी जुटाई गई।
हांसी के एसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। अभी उनकी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।