विदेश भेजने के नाम पर युवक से हड़पे 33 लाख
जींद (जुलाना), 13 जून (हप्र)
विदेश भेजने के नाम पर बुढाखेड़ा लाठर गांव निवासी एक युवक से 33 लाख हड़पने का मामला सामने आया है। जुलाना थाना पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर के संभलहेड़ा निवासी बबन दीप शोहता उर्फ बोबी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जुलाना क्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव निवासी अंकुश लाठर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी मुलाकात बबन दीप शोहता उर्फ बोबी से चंडीगढ़ में वर्ष 2022 नवम्बर में हुई थी। आरोपी ने बताया कि वह वीजा लगवाने का काम करता है। आरोपी ने उसे 21 लाख रुपये में आस्ट्रेलिया भेजने की बात कही तो उसे एक बार 15 लाख और दूसरी बार 6 लाख रुपये ले लिए लेकिन उसे आस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया।
वर्ष 2023 में उसे दुबई भेजा गया। आरोपी ने कहा कि कुछ दिन बाद उसे कनाडा भेज दिया जाएगा। दुबई जाते ही उसे एक कमरे में आठ माह तक बंधक बनाए रखा और उससे रुपयों की डिमांड की गई। आरोपी ने वहां पर भी अलग अलग 11 लाख 73 हजार रुपये और ऑनलाइन ले लिए गए। इसी तरह से आरोपियों ने उससे कुल 32 लाख 73 हजार रुपये हड़प लिये। किसी तरह वह अपना पासपोर्ट लेकर घर आ गया। जब वह घर आया तो उसने अपने रुपयों की मांग की,लेकिन आरोपी ने रुपये वापस नहीं किये।
जुलाना थाना पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।