30 लाख की रिश्वत मामला : रिमांड के बाद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर को भेजा जेल
एसीबी, रोहतक को सोनीपत के गांव बड़वासनी निवासी विपिन ने शिकायत दी थी कि उनके रिश्तेदार दिल्ली के नरेला निवासी प्रवीन लाकड़ा प्रॉपर्टी डीलर हैं। उनका नरेला के ही प्रवीन गुप्ता से विवाद चल रहा है। प्रवीन गुप्ता ने उनके रिश्तेदार प्रवीन लाकड़ा के खिलाफ अलीपुर थाना में जबरन रुपये मांगने व मारपीट के दो मुकदमे दर्ज करा रखे हैं। मामलों की जांच दिल्ली की डिवीजनल इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर सुनील जैन के पास थी।
आरोप था कि सुनील जैन ने रुपये मांगने के मामले में धारा हटाने और मारपीट के मामले को निरस्त करने के नाम पर एक करोड़ रुपये की मांग की थी। दोनों के बीच 70 लाख रुपये में सौदा हुआ था। बाद में एक अगस्त को रिश्वत के 30 लाख रुपये लेते जाहरी चौक के पास स्थित स्कूल के क्लर्क संदीप को गिरफ्तार किया था। स्कूल इंस्पेक्टर सुनील जैन के भाई का था।
आरोप है कि संदीप को रुपये लेने के एवज में 50 हजार रुपये मिलने थे। पुलिस ने रिमांड के बाद सुनील को अदालत में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि अब ऑडियो रिकार्डिंग के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच करेगी।