Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

83 हजार रुपये ठगने के मामले में 3 साइबर ठग जोधपुर से गिरफ्तार

सिरसा, 10 मार्च (हप्र) साइबर धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त 3 और आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से काबू किया है। जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए युवकों...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सिरसा, 10 मार्च (हप्र)

साइबर धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त 3 और आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से काबू किया है। जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए युवकों की पहचान वासुदेव निवासी मदेरना काॅलोनी कालका मंदिर जोधपुर, रणजीत सिंह उर्फ प्रिंस राजपुरोहित हाऊस नंबर 117 सी नजदीक कालका मंदिर जोधपुर व मयूरसेन निवासी देवरो की ढाणी गांव पलीना जिला फलोदी हाल मदेरना काॅलोनी जोधपुर राजस्थान के रूप में हुई है।

Advertisement

साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि सुनीता रानी पत्नी सुभाष चंद्र निवासी एडीसी कॉलोनी सिरसा ने पुलिस शिकायत में कहा था कि उसे एक कॉल आई थी कि आप घर बैठे वर्क फ्रॉम होम से लाखों रुपए कमा सकते हैं। टास्क पूरा करना होगा और मोटे मुनाफे के साथ बोनस भी मिलेगा। लालच में आकर उनकी वेबसाइट पर पंजीकरण करवा लिया और एक लॉगिन आईडी बनाकर 83 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में रुपये निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो और रुपये डालने की डिमांड की गई। जब उसने राशि वापस निकालने का प्रयास किया तो वेबसाइट बंद हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में 12 अक्तूबर 2024 को साइबर ठगी का केस दर्ज करके जांच शुरू की गई थी। जांच में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त 3 और आरोपियों को राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से काबू कर उनकी निशानदेही पर 8500 रुपए व वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। मामले में अनुराग पुत्र परमेश्वर निवासी वार्ड 54 शिव नगर, थाना महामंदिर,जोधपुर राजस्थान को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement
×