ज्वैलर्स की दुकान से 24 किलो 870 ग्राम चांदी, 164 ग्राम सोना चोरी
सिरसा, 21 मई (हप्र)
संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भादरा बाजार में स्थित ज्वैलर्स की दुकान से करीब 24 किलो 870 ग्राम चांदी व 164 ग्राम सोना चोरी करने वाले दगाबाज सेल्जमैन को काबू कर लिया है। शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि भादरा बाजार निवासी विष्णु सोनी पुत्र बंसी लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भादरा बाजार में उसकी विष्णु ट्रेडिंग कंपनी के नाम से सोना चांदी के कारोबार की दुकान है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि माधोसिंघाना निवासी अंकित पिछले तीन सालों से उनकी दुकान में चांदी के कांउटर पर सेल्जमैन के रूप में कार्य कर रहा है।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि पिछले 6/7 महीनों से दुकान में चांदी के धड़े का वजन सही नही मिल रहा था। पीड़ित व्यक्ति ने अपने तौर पर तलाश की तो उसकी दुकान से करीब 24 किलो 870 ग्राम चांदी व 164 ग्राम सोने चोरी होना पाया गया, जिसकी कीमत करीब 39 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी माधोसिंघाना को शहर सिरसा क्षेत्र से काबू कर उसकी निशानदेही पर 486 ग्राम 04 मिलीग्राम चांदी बरामद कर ली है।