Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्लॉट की रजिस्ट्री के बदले मांगे 20 लाख, दो पर केस दर्ज

2010 में 500 गज का प्लॉट हुआ था अलॉट, बाद में अिधकारी करने लगे बहानेबाजी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र

फतेहाबाद, 7 अप्रैल

Advertisement

शहर के अल्फा इंटरनेशनल सिटी में प्लॉट नंबर-46 की रजिस्ट्री करवाने के बदले जबरन राशि मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने वकील कपिल बांगा की शिकायत पर दिल्ली के कमल नागपाल व संतोष अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार कमल नागपाल आर्थोराइजड सिगनेटरी है और संतोष अग्रवाल पार्टनर है।

Advertisement

शिकायत में कपिल बांगा ने बताया कि उसके पिता शाम लाल बांगा वर्ष 2010 में एफसीआई से सेवानिवृत हुए थे। इस दौरान अल्फा इंटरनेशनल सिटी में एक प्लाट अलाॅटमेंट के लिए दरखास्त लगाई। वर्ष 2010 में उनके नाम पर प्लाट नंबर 46 (500 वर्ग गज) अलाॅट कर दिया। एग्रीमेंट के अनुसार पिता ने समय पर सारी किश्तें भर दी। किश्तें भरने के बाद पिता ने सिटी के अधिकारियों को उनके नाम रजिस्ट्री करवाने के लिए बोला तो अधिकारियों ने बहानेबाजी शुरू कर दी और कहा कि अभी रजिस्ट्री नहीं हो रही। कपिल बांगा ने बताया कि वह परिवार के साथ 5 दिसम्बर 2023 को गुरुग्राम ऑफिस में कमल नागपाल से मिले। उन्होंने कहा कि कंपनी के मालिक संतोष अग्रवाल से बात करके आपके प्लाॅट की रजिस्ट्री करवा दूंगा और मुझसे 2-4 दिन के बाद पूछ लेना। इसके बाद मार्च 2024 में लीगल नोटिस रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा लेकिन उन्होनें इसका कोई जवाब नहीं दिया। 23 अप्रैल 2024 को किसी काम से ई दिशा गया तो वहां पर कमल नागपाल आया हुआ था तब उनको प्लाट नंबर 46 की रजिस्ट्री बारे नोटिस मौके पर दिया और उन्हें प्लाॅट नंबर 46 की रजिस्ट्री करवाने के लिए बोला तो कमल नागपाल ने मुझसे रजिस्ट्री करवाने की एवज में 20 लाख रुपये की मांग की और कहा कि आप ये पैसे फतेहाबाद के प्रापर्टी डीलर के पास जमा करवा दें। इसके बाद कई बार कमल नागपाल व संतोष अग्रवाल को फोन किए लेकिन उन्होनें फोन नहीं उठाया। रविवार को पुलिस ने कपिल बांगा की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। दूसरी ओर, डॉ. अजय नारंग द्वारा इसी कॉलोनी के प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने में उसकी पत्नी डॉ. इला नारंग से 3 लाख से अधिक स्टांप पेपरों में घोटाला करने की शिकायत पर कोई कार्यवाही न होने पर रोष व्यक्त किया। डॉ. अजय नारंग ने बताया कि उन्होंने 6 मार्च को उनकी पत्नी के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में तत्कालीन तहसीलदार, रजिस्ट्री क्लर्क,अल्फा कॉलोनी के प्रतिनिधि, सी एफ ओ व प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज करने की दरखास्त दी थी। लेकिन आज तक मामला दर्ज नहीं किया गया। डॉ. अजय नारंग ने मांग की है कि उसके साथ साथ सरकार से स्टांप पेपरों की धोखाधड़ी करने वाले सभी लोगों पर मामला दर्ज किया जाए।

Advertisement
×