जींद में धर्मकांटे पर हवाई फायर करने, धमकी देने पर 2 गिरफ्तार
जींद, 11 जून (हप्र)
शहर के हांसी रोड स्थित धर्मकांटे पर हवाई फायर और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिसार जिले के राक्थल गांव के अमन और पेटवाड़ गांव के पंकज के रूप में ह
ुई है।
हांसी रोड पुलिस चौकी इंचार्ज ने बुधवार को बताया कि जींद के राजपुरा गांव के समुद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने जींद में हांसी रोड पर अपनी खेती की जमीन में श्री राम धर्म कांटा के नाम से धर्मकांटा लगा रखा है। 18 मई को उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रिषी बताया था और उसे जान से मारने धमकी दी थी। उसके बाद उसी रात करीब 9 बजे रिषी वासी राजपुरा अपने साथियों के साथ क्रेटा गाड़ी में सवार होकर उसके धर्मकांटे पर राजपुरा गांव के शक्ति व दो अन्य लड़कों के साथ आया था। इन लोगों ने उसके धर्मकांटा पर आकर वहां मौजूद संदीप वासी नारनौंद से उसके बारे में पूछताछ की, और जब वह धर्मकांटा पर नहीं मिला तो कैमरे के सामने खड़े होकर गालियां दी व एक हवाई फायर किया। उसके बाद रिषी ने अपने साथियों के साथ उसे कैमरे के सामने जान से मारने की धमकी देकर गया था।
सदर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे व गुप्त सूचना के आधार पर इस वारदात में शामिल दो आरोपी अमन वासी गांव राजथल व पंकज वासी पेटवाड़ जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया गया है।