रोहतक, 23 सितंबर (निस)
सेक्टर-6 स्थित राजीव गांधी स्टेडियम के पास झाड़ियों में बारहवीं कक्षा के छात्र का शव मिला। शव पर तेजधार हथियार के निशान थे और उसकी कलाई तक काटी गई। शव को जलाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की।
छात्र सोनीपत के गांव कथूरा का रहने वाला था और 21 सितंबर को घर से परीक्षा देने निकला था। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस छात्र की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह सेक्टर-6 स्थित राजीव गांधी स्टेडियम के पास झाड़ियों में लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान शव की पहचान सोनीपत के गांव कथूरा निवासी रोहन के रुप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी और यहां पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोहन 21 सितंबर को परीक्षा देने के लिए रोहतक आया था। शव पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं और कलाई तक काटी गई है। जिससे साफ है कि रोहन को बेरहमी से काटा गया है और बाद में शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है।
कॉल डिटेल खंगाली
डीएसपी सज्जन सिंह व एफएसएल की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों से इस बारे में पता किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस छात्र की कॉल डिटेल खंगाल रही है। पुलिस ने कहा जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।