Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्टील आयात पर 12% सेफगार्ड ड्यूटी ऐतिहासिक कदम : जिंदल

हिसार, 22 अप्रैल (हप्र) केंद्र सरकार ने घरेलू इस्पात उद्योग की सुरक्षा के लिए स्टील आयात लागू किए गए 12 प्रतिशत के सेफगार्ड ड्यूटी को भारतीय इस्पात संघ ने ऐतिहासिक और आत्मनिर्भर भारत की दिशान में ऐतिहासिक कदम बताया है।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हिसार, 22 अप्रैल (हप्र)

केंद्र सरकार ने घरेलू इस्पात उद्योग की सुरक्षा के लिए स्टील आयात लागू किए गए 12 प्रतिशत के सेफगार्ड ड्यूटी को भारतीय इस्पात संघ ने ऐतिहासिक और आत्मनिर्भर भारत की दिशान में ऐतिहासिक कदम बताया है। यह सेफगार्ड ड्यूटी 21 अप्रैल से अगले 200 दिनों तक प्रभावी रहेगी। इस कदम का उद्देश्य चीन, दक्षिण कोरिया और जापान से सस्ते स्टील आयात को नियंत्रित करना है, जिससे घरेलू इस्पात निर्माताओं को राहत मिले।

Advertisement

भारतीय इस्पात संघ के अध्यक्ष एवं जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर करार दिया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज द्वारा की गई जांच में पाया गया कि उपरोक्त देशों से स्टील आयात से घरेलू उद्योग को ‘गंभीर नुकसान’ हो रहा था। भारत, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक देश है, वित्त वर्ष 2024-25 में तैयार स्टील का शुद्ध आयातक देश बन गया और कुल आयात 95 लाख टन के साथ 9 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि सरकार का यह सहयोग निवेशकों को 2030 तक 300 मिलियन टन की क्षमता निर्माण के लक्ष्य की ओर एक नए जोश के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेगा और आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के निर्माण के लिए अग्रसर करेगा।

टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया और जिंदल स्टील एंड पावर जैसी कंपनियों को इस निर्णय से सीधे लाभ की उम्मीद है। लगातार दूसरे वर्ष स्टील का शुद्ध आयातक बन जाना, देश के इस्पात क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन गया था। ऐसे में यह सेफगार्ड ड्यूटी न केवल एक सुरक्षात्मक उपाय है, बल्कि यह घरेलू विस्तार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए एक रणनीतिक कदम भी है।

Advertisement
×