भूमि विवाद में फायरिंग, मारपीट में 12 घायल
रतिया, 16 मार्च (निस)
पंजाब सीमा के साथ लगते गांव बीराबदी में रविवार को जमीन के विवाद में 2 पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग और मारपीट हो गई, जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए। विवादित स्थल पर अनेक गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है। घायलों को उपचार के लिए पंजाब क्षेत्र के कस्बा सरदूलगढ़ के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घायलों में सुरैना सिंह, हरजिंद्र सिंह, गुरदास सिंह,जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, लखमीर सिंह, अंग्रेज सिंह, संदीप सिंह, हरप्रीत सिंह,मलकीत सिंह, मनप्रीत कौर निवासी गांव लोहगढ़ थाना सरदूलगढ़, व हमराज सिंह निवासी फाजिल्का घायल हो गए। घायलों में महिला व कुछ अन्यों की हालत गंभीर होने कारण अन्य अस्पतालों में रैफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी राजवीर सिंह व चौकी प्रभारी गोपाल दास के अलावा उप पुलिस अधीक्षक संजय बिश्नोई भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फायरिंग को लेकर पूरे गांव के साथ अन्य पंजाब के गांवों में भी तनाव की स्थिति बनी हुई है और स्थिति पर नजर रखने के लिए पूरे गांव में पुलिस फोर्स बढ़ा दी है। इसके साथ-साथ पंजाब क्षेत्र के अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के बयान लेने के लिए पुलिस की टीमें भी सरदूलगढ़ व अन्य अस्पतालों में भेज दी है। पुलिस के अनुसार गांव बीराबदी के समीप गुरदीप सिंह की ढाणी के पास गांव पिलछियां के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जीवन सिंह ने विवादित जमीन ली हुई है और इस जमीन को लेकर पंजाब क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि रविवार को इस जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसके चलते पंजाब क्षेत्र के पक्ष के अनेक लोग फायरिंग से घायल हो गए।
सदर थाना प्रभारी राजबीर ने बताया कि गांव बीराबदी के पास विवादित जमीन को लेकर फायरिंग की सूचना मिली थी और इस सूचना के तहत मौके पर पहुंच गए थे। इस फायरिंग में 12 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन में 2 लोग फायरिंग से घायल हुए हैं, जबकि अन्य लोगों को आपसी मारपीट के तहत चोट लगी है। सभी घायल सरदूलगढ़ के अस्पताल में दाखिल है और उनके बयान लेने के लिए टीमें भेज दी गई है। घायलों के बयान लिए जाएंगे और उसके तहत ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव में किसी तरह का तनाव न फैले इसलिए पुलिस की टीमें तैनात कर दी है।