होशियारपुर, 21 नवंबर (निस)
कस्बा तलवाड़ा के करीबी बस अड्डा झीर दा खुह से कमाही देवी- दातारपुर सड़क पर सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी तलवाड़ा अजमेर सिंह चाहल ने बताया कि सुरेश चन्द वासी उलाहा ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा बेटा प्रदीप कुमार अपने दोस्त के शगुन कार्यक्रम में गांव कोई बरूही में भाग लेकर दोस्त के साथ वापस लौट रहा था। लेकिन जब वह बस अड्डा झीर दा खुह से कमाही देवी – दातारपुर को जाती सड़क पर रेलवे फाटक नमोली हार से गुजर रहे तो उसी वक्त अचानक ही एक पशु कार के आगे आ गया और उसे बचाने के कारण ही उनकी कार का सन्तुलन बिगड जाने से एक सफेदे के पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में प्रदीप की मौत हो गई।