देश भगत विवि में फोटोग्राफी पर कार्यशाला आयोजित
समराला, 16 जून (निस) देश भगत विश्वविद्यालय मंडी गोबिंदगढ़ में मीडिया और प्रदर्शन कला विभाग ने ‘फोटोग्राफी: इसकी तकनीक और कौशल’ शीर्षक से एक व्यावहारिक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें छात्रों, संकाय सदस्यों और फोटोग्राफी के शौकीनों ने भाग लिया।...
Advertisement
समराला, 16 जून (निस)
देश भगत विश्वविद्यालय मंडी गोबिंदगढ़ में मीडिया और प्रदर्शन कला विभाग ने ‘फोटोग्राफी: इसकी तकनीक और कौशल’ शीर्षक से एक व्यावहारिक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें छात्रों, संकाय सदस्यों और फोटोग्राफी के शौकीनों ने भाग लिया। कार्यशाला का नेतृत्व प्रदर्शन कला संकाय के सहायक प्रोफेसर सनी सूर्यवंशी ने किया, जिन्होंने उपस्थित लोगों को बुनियादी और उन्नत फोटोग्राफी तकनीकों जिन में प्रकाश व्यवस्था, रचना, कैमरा सेटिंग और पोस्ट-प्रोसेसिंग विधियों पर प्रकाश डाला। प्रदर्शन कला और मीडिया की निदेशक डॉ. सुरजीत कौर पथेजा ने कहा, ‘इस तरह की कार्यशालाएँ छात्रों को कक्षा से परे अनुभवात्मक सीखने के अवसर प्रदान करने के हमारे लक्ष्य का अभिन्न अंग हैं।’
Advertisement
Advertisement
×