कपूरथला, 7 दिसंबर (निस)
कोई भी कार्य हम अगर नेक दिल व दृढ़ निश्चय के साथ करें तो वाहेगुरु की कृपा से सफलता जरूर मिलती है। यह बात संत प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने निर्मल कुटिया सुल्तानपुर लोधी में साहित्य सभा सुल्तानपुर लोधी की तरफ से रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह और उनकी पत्नी इंदू बाला सिंह की तरफ से संयुक्त रूप में ‘बाबे नानक और बेबे नानकी की छाया में’ पुस्तक का लोकार्पण करने के दौरान कही। काली बेईं की कार सेवा आरंभ करते समय मुश्किलों का जिक्र करते संत सीचेवाल ने कहा कि हमारे रास्ते बहुत मुश्किलें आई, परंतु मुश्किलों को हमने बाबा नानक की कृपा के साथ दूर किया। उन्होंने एसपी सिंह और इंदूबाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अफसर भी हैं जो सत्य को लिखने की हिम्मत रखते हैं। इस मौके पर कवियित्री कुलविंदर कमल ने गजल, राम मूर्ति ने रचना और मेजर जनरल रिटायर्ड एलएस वोहरा ने शबद, अमन लोहियां ने कविता और शबद पेश किया।
ंच संचालन की भूमिका शहबाज खान ने निभाई। इस मौके पर गुरप्रीत कौर, इंजीनियर स्वर्ण सिंह, डा. हरजीत सिंह, नरिंदर सोनिया ने संयुक्त तौर पर दोनों लेखकों और संत सीचेवाल को सम्मानित किया।