कपूरथला, 8 मई (निस)
गाँव सीचेवाल में 27 मई को मनायी जा रही संत अवतार सिंह जी की सालाना बरसी का आमंत्रण देने के लिए चण्डीगढ़ में निर्मल कुटिया सीचेवाल की तरफ से संत सुखजीत सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले। इस मौके संत सुखजीत सिंह जी की तरफ से उन को वातावरण प्रेमी पदमश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल की तरफ से नयी सरकार बनने पर बधाई दी। इस अवसर उनके साथ पंजाब के हलातों के साथ साथ, पंजाब में मौजूदा वातावरण के हालत और पंजाब में बने ट्रीटमेंट प्लांटो की जो दशा है, उस पर चर्चा की गई। इसके इलावा इस मीटिंग दरम्यान साल 2019 दौरान सतलुज में आए बाढ़ के मुख्य कारण गिदड़पिंडी पुल की चर्चा की गई कि कैसे संत सीचेवाल जी की तरफ से उसके दरे की सफ़ाई के लिए लगातार संगतों के साथ मिल कर दिन रात सेवा की गई थी। मुख्यमंत्री की तरफ से वातावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल जी के कामों की प्रंशसा की। उन्होंने मीटिंग दौरान संत सुखजीत सिंह के साथ बात करते भरोसा दिया कि उन की सरकार पंजाब के बाकी मुद्दों साथ साथ वातावरण के मुद्दे पर भी गंभीरता के साथ काम करेगी। भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब के रहते गाँवों का विकास भी सीचेवाल माडल के अंतर्गत ही करवाया जायेगा और वह इस सम्बंध जल्द ही संत सीचेवाल जी के साथ मुलाकात करेंगे।