शगुन कटारिया
बठिंडा, 22 अक्तूबर
ग्रीन सिटी में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 41 साल के दविंदर गर्ग, उनकी पत्नी मीना गर्ग के अलावा उनके बेटे आरुष और 14 वर्षीय बेटी मुस्कान के रूप में हुई है। यह अफवाह है कि यह आत्महत्या का मामला है और इस संबंध में ‘सुसाइड नोट’ मिलने की बात कही जा रही है। पुलिस को अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।