
नयी दिल्ली, 6 फरवरी (एजेंसी)
पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस के कारण बताओ नोटिस के जवाब में लोकसभा सदस्य परनीत कौर ने सोमवार को कहा कि वह अपने क्षेत्र एवं राज्य से जुड़े विषयों के समाधान के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार से मिलती रहेंगी तथा पार्टी को जो कार्रवाई करनी है, वह कर सकती है। परनीत कौर ने कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर तथा उनके खिलाफ शिकायत करने वाले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं पर निशाना साधा। कांग्रेस ने शुक्रवार को परनीत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया था। कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे यह पूछा था कि उन्हें निष्कासित क्यों न कर दिया जाए। पटियाला से सांसद परनीत कौर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। अमरिंदर सिंह अब भाजपा में हैं। परनीत कौर ने अपने जवाब में तारिक अनवर पर निशाना साधा और कहा कि यह देखकर हैरानी होती है कि जिस व्यक्ति ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर 1999 में कांग्रेस छोड़ दी और 20 साल तक पार्टी से बाहर रहा तथा जिसे अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा था, वह तथाकथित अनुशासनात्मक मामले में मुझसे जवाब मांग रहा है। उनका यह भी कहना था कि पंजाब में कांग्रेस के जिन नेताओं ने मेरे खिलाफ आरोप लगाया है, उनके खिलाफ कई मामले लंबित हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें