मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विदेश में बैठे आरोपियों को भारत लाने के लिए हम हर तरकीब अपनाएंगे : वरुण शर्मा

संगरूर, 17 मार्च (निस) बिक्रम सिंह मजीठिया मामले में एसआईटी सदस्य और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वरुण शर्मा ने आज शाम यहां पुलिस लाइन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि एसआईटी ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत...
Advertisement

संगरूर, 17 मार्च (निस)

बिक्रम सिंह मजीठिया मामले में एसआईटी सदस्य और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वरुण शर्मा ने आज शाम यहां पुलिस लाइन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि एसआईटी ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत ड्रग मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की है और यह पूछताछ 18 मार्च को भी की जाएगी। शर्मा ने कहा कि एसआईटी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाकर इसमें विदेश में हुए वित्तीय लेनदेन को भी शामिल कर लिया है, क्योंकि यह एसआईटी पहले से ही वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में चार में से तीन आरोपी विदेश में हैं, और उन्हें जांच में शामिल करने और कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए एसआईटी द्वारा उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

वरुण शर्मा ने आगे कहा कि एसआईटी को इस मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया और उनके परिवार से संबंधित फर्मों के संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के स्रोत मिले हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय यह मामला है, उस समय इन फर्मों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा हो चुकी है और विदेशी कंपनियों से लेन-देन भी हुआ है। एसआईटी की ओर से वित्तीय संसाधनों में अचानक हुई बढ़ोतरी समेत इन लेनदेन और नकदी जमा को लेकर सवाल जवाब किए गए हैं। वरुण शर्मा ने कहा कि इस बारे में अधिक सवालों के जवाब देने के लिए बिक्रम सिंह मजीठिया को फिर से आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में शुरू किए गए एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हर मामले की जांच बहुत गंभीरता से और गहनता से की जा रही है और इस मामले में भी एसआईटी गहनता से जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश-विदेश में सभी वित्तीय लेने-देने की भी गहनता से जांच की जा रही है और विदेश में बैठे बाकी आरोपियों को भी भारत लाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement
Show comments