ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दृढ़ संकल्प से नशे को जड़ से खत्म करेंगे : नीना मित्तल

राजपुरा, 19 मई (निस)मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में चलाए जा रहे युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत विधायक नीना मित्तल ने राजपुरा के गांव मिर्जापुर, कोटला और दबाली कलां में नशामुक्ति यात्रा में भाग लिया। उन्होंने लोगों को...
राजपुरा में सोमवार को नशा मुक्ति यात्रा में मौजूद विधायक नीना मित्तल, राजेश शर्मा व अन्य। -निस
Advertisement
राजपुरा, 19 मई (निस)मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में चलाए जा रहे युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत विधायक नीना मित्तल ने राजपुरा के गांव मिर्जापुर, कोटला और दबाली कलां में नशामुक्ति यात्रा में भाग लिया। उन्होंने लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि यदि संकल्प दृढ़ हो, तो नशे की बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

नीना मित्तल ने युवाओं, विद्यार्थियों और आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे नशा मुक्त समाज बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि पंजाब में नशे के अवैध कारोबार पर काफी हद तक लगाम लगाई जा चुकी है और यह मुहिम तेज़ी से गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही है। इस मौके पर बीडीपीओ बनदीप सिंह गिल, राजेश शर्मा, अमरिंदर मीरी, सरपंच हरभजन सिंह, हरबंस कौर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement