बठिंडा, 11 अप्रैल (निस)
स्थानीय मानसा रोड पर ग्रोथ सेंटर में छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामवीर ठाकुर (54) के तौर पर हुई थी। पुलिस चौकी कोटशमीर ने बताया कि रामवीर ठाकुर कल फैक्टरी की छत पर झंडा लगा रहा था कि अचानक पैर फिसल कर नीचे गिर पड़ा जिससे गंभीर घायल हो गया। सहारा जनसेवा संस्था की टीम जब तक पहुंची तब तक रामवीर ठाकुर की मौत हो चुकी थी।