विरसा सिंह वल्टोहा समेत पांच को सुनाई धार्मिक सज़ाएं
श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के नेतृत्व में श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय में पांचों सिंह साहिबानों की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पिछले कुछ समय से चले आ रहे अलग-अलग मामलों पर बातचीत हुई। इस दौरान, पूर्व अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा, पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. करमजीत सिंह, भाषा डिपार्टमेंट पंजाब के डायरेक्टर जसवंत सिंह ज़फ़र और हरिंदर सिंह निष्काम सेवक जत्था यूके श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश हुए और अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी। पांचों सिंह साहिबानों ने इन लोगों को सज़ा का फैसला सुनाया और अलग-अलग धार्मिक सज़ाएं सुनाई गई। उनकी सज़ाएं पूरी होने के बाद उन पर लगी पाबंदियां हटाने का फैसला भी पांचों सिंह साहिबानों ने लिया है। जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने विरसा सिंह वल्टोहा की माफी मान ली और धार्मिक सजा देते हुए उन्हें 3 दिन तक श्री दरबार साहिब में झूठे बर्तन धोने, एक घंटे संगत के जूते झाड़ने और 11 दिन तक रोज गुरबानी पढ़ने का आदेश दिया।
