बठिंडा (निस)
गांव बुर्ज महिमा के लोगों ने पानी की कमी से खफा होकर जलघर के टैंक पर जा चढ़े। इस अवसर पर एकत्रित हुए लोगों ने बीकेयू उगराहां यूनियन के नेतृत्व में जल एवं स्वच्छता विभाग और जिले के अधिकारी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टंकी पर चढ़ने वालों में से राम सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह, सतनाम सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव के कुछ लोगों द्वारा गांव कोट भाई रजवाहे से आ रही पाइप लाइन में से लंबे समय से पानी की चोरी की जा रही है, जिस वजह से गांव के 80 फीसदी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है। लोग पानी से वंचित है, लंबे समय से पाइप लाइन से पानी चोरी हो रहा है। गांव का सरपंच अमनदीप सिंह ने कहा कि चोरी करने वालों के खिलाफ कई बार डिप्टी कमिश्नर बठिंडा और जल घर अधिकारी शिकायत की थी लेकिन जल घर के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे थे।