
मोहाली, 26 मई (निस)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एक मीडिया समूह के मालिक व वरिष्ठ पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द को सम्मन जारी किया है। जालंधर से 18 किमी दूर जंग-ए-आजादी स्मारक को बनाते समय फंड्स के प्रयोग की चल रही जांच में उन्हें 29 मई को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। खास बात है कि यह स्मारक भाजपा-अकाली सरकार के समय बना था और यह पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का ड्रीम प्रोजेक्ट था। ब्यूरो जालंधर रेंज ने इसी साल मार्च महीने में इस प्रोजेक्ट को लेकर जांच शुरू की थी। शिकायत है कि इस प्रोजेक्ट को बनाते समय फंड का मिसयूज हुआ जिसके लिए कुछ समय पहले प्रबंध समिति के सचिव लखविंदर सिंह जौहल को भी तलब किया गया था। इस प्रोजेक्ट का बजट 315 करोड़ रुपए था।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें