राजपुरा (निस)
श्री आर्य समाज मंदिर राजपुरा टाऊन में वेद सप्ताह का आयोजन धूमधाम किया गया। रविवार समापन के असवर पर विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इससे पहले मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे नगर कौंसिल प्रधान नरिंदर शास्त्री व समाज सेवी चरनजीत सिंह नामधारी ने विशेष तौर पर पहुंच कर ऊं का धार्मिक ध्वज फहराने की रसम अदा की। इस मौके पर श्री आर्य समाज सभा के प्रधान राजीव सचदेवा, चेयरमैन अशोक छाबड़ा व इलाके के व्यक्ति मौजूद थे।