मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बठिंडा में 13 करोड़ रुपये से निर्मित वेद कुमारी मित्तल धर्मशाला का शुभारंभ

मित्तल समूह ने एम्स अस्पताल में मरीजों के परिवारों को समर्पित की मित्तल ग्रुप बठिंडा की ओर से 13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एम्स अस्पताल में वेद कुमारी मित्तल पेशेंट सेल्टर होम (धर्मशाला) का शनिवार को उद्घाटन...
बठिंडा में धर्मशाला का उद‍‍्घाटन करता मित्तल परिवार। -निस
Advertisement

मित्तल समूह ने एम्स अस्पताल में मरीजों के परिवारों को समर्पित की

मित्तल ग्रुप बठिंडा की ओर से 13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एम्स अस्पताल में वेद कुमारी मित्तल पेशेंट सेल्टर होम (धर्मशाला) का शनिवार को उद्घाटन किया गया। समारोह का उद्घाटन मित्तल ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजिंदर मित्तल और उनकी धर्मपत्नी सुनीता मित्तल ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर बोलते हुए राजिंदर मित्तल ने कहा कि यह धर्मशाला उनकी माता वेद कुमारी मित्तल का सपना था, जिसे उन्होंने द्वारका दास मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से साकार किया। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में कुल 256 बेड हैं और 63 कमरे बनाए गए हैं, जिनमें एसी और नॉन-एसी दोनों प्रकार के कमरे शामिल हैं।

Advertisement

इसके अलावा पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग डॉरमेट्री की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें 100 से अधिक बेड हैं। धर्मशाला में मरीजों और उनके परिवारों के लिए खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था के लिए 200 लोगों की क्षमता वाला लंगर हॉल और 80 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एसी रेस्टोरेंट भी बनाया गया है।

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, एम्स निदेशक डॉ. रतन गुप्ता, डीसी राजेश धीमान, डीआईजी हरजीत सिंह, विधायक जगरूप सिंह गिल, विधायक अमित रतन समेत क्षेत्र के समाजसेवी, धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और आसपास की ग्राम पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments