सुरजीत सिंह/निस
समराला, 30 अगस्त
बाढ़ प्रभावित किसानों के मुआवजे की लड़ाई संयुक्त किसान मोर्चा लड़ेगा। इसको लेकर बुधवार को मोर्चा की एक महत्वूपर्ण बैठक बुधवार को बिंदर सिंह गोलेवाल, बूटा सिंह बुर्ज गिल और परमिंद्र सिंह पाल माजरा की अध्यक्षता में हुई। इसमें पंजाब के 32 संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने के लिए संयुक्त मोर्चा ने 11 से 13 सितंबर तक धरना-प्रदर्शन के रूप में संघर्ष का ऐलान किया। किसान नेताओं ने कहा कि प्रदेश के 23 जिलों में आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेताओं का घेराव किया जाएगा। किसान नेताओं ने बताया कि फगवाड़ा में सोमनाथ, पटियाला में कैप्टन अमरेंद्र सिंह, डॉ. बलबीर सिंह, चेतन सिंह जोड़ामाजरा, फिरोजपुर में राणा सोढ़ी, मानसा में प्रिंसिपल बुद्धराम, कपूरथला में संत बलबीर सिंह सीचेवाल, पठानकोट में अश्वनी शर्मा और लाल चंद कटारूचक, रोपड़ में हरजोत बैंस और इकबाल सिंह लालपुरा, मोहाली में अनमोल गगन मान, होशियारपुर में ब्रह्मशंकर जिम्पा, मोगा में दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस, बलकार सिंह और सांसद सुशील कुमार जालंधर में रिंकू, संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान, फरीदकोट में स्पीकर कुलतार संधावां मुक्तसर साहिब में गुरुमीत सिंह खुड़ियां, श्री अमृतसर साहिब में कुलदीप सिंह धालीवाल का आवास घरेंगे।