Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Unique Theft चोरी का नया अंदाज: बाइक नहीं चुराई, सिर्फ टायर और बैटरी ले गए चोर

Unique Theft बरनाला जिले के हंडियाया में शुक्रवार रात चोरी की एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे मोहल्ले को हैरान कर दिया। चार चोर मोटरसाइकिल चोरी करने पहुंचे, लेकिन जब लॉक नहीं खुला तो उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गली में खड़ी बाइक, जिसके टायर और बैटरी रातों-रात चोर उखाड़ ले गए।
Advertisement

Unique Theft बरनाला जिले के हंडियाया में शुक्रवार रात चोरी की एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे मोहल्ले को हैरान कर दिया। चार चोर मोटरसाइकिल चोरी करने पहुंचे, लेकिन जब लॉक नहीं खुला तो उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को उठाकर ही ले गए और गली के कोने में खड़ी कर उसके दोनों टायर और बैटरी खोलकर फरार हो गए।

स्थानीय निवासी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घर में जगह कम होने के कारण वे रोजाना अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी करते थे। शुक्रवार रात उन्होंने भी ऐसा ही किया। सुबह जब देखने गए तो बाइक टायर और बैटरी के बिना खड़ी थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर असली कहानी सामने आई — चार युवक रात के सन्नाटे में आए, लॉक खोलने की कोशिश की, नाकाम रहे तो बाइक को कंधों पर उठाकर गली में ले गए और वहीं से उसके पुर्जे उखाड़ ले गए।

Advertisement

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

फुटेज में चारों चोरों के चेहरे कपड़ों से ढके हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी हरकतें देखकर साफ झलकता है कि उन्हें न तो पुलिस का डर था, न आसपास के लोगों की परवाह। वे आराम से काम पूरा कर कुछ ही मिनटों में वहां से गायब हो गए।

Advertisement

ओम प्रकाश ने तुरंत हंडियाया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और आस-पास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया है।

स्थानीयों में बढ़ी असुरक्षा की भावना

वारदात के बाद पूरे इलाके में डर और नाराजगी का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर मुख्य बाजार में इस तरह चोर खुलेआम बाइक उठा सकते हैं, तो बाकी क्षेत्रों की सुरक्षा कैसी होगी? निवासियों ने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और हर गली में कैमरे लगाने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement
×