संगरूर, 7 सितंबर (निस)
बेरोजगार अप्रेंटिसशिप स्ट्रगल लाइनमैन यूनियन पंजाब के सदस्य बृहस्पतिवार को मांगें पूरी न होने के विरोध में पटियाला में शक्ति विहार के पास बिजली टॉवर पर चढ़ गए। उनके कई साथी टॉवर के नीचे धरना दे रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने पंजाब सरकार और पावरकॉम मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि उन्होंने माल रोड स्थित पावरकॉम के मुख्यालय के सामने धरना दिया था, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया। लाठीचार्ज के बाद कई लोग जख्मी हो गए और पुलिस ने इन लोगों का टेंट भी उखाड़ दिए थे। धरनास्थल से खुद को बचाते हुए भागे प्रदर्शनकारी शाम को बडूंगर रोड पर हाईटेंशन तार वाली बिजली टावर पर पहुंचे और यहां पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नीचे उतरने के लिए अपील की, लेकिन यह लोग मांगे मनवाने के बाद नीचे उतरने की जिद्द पर अड़े रहे। आश्वासन मिलने के बाद वह नीचे उतर गए। यूनियन नेता कवलजीत सिंह ने कहा कि शांत तरीके से चल रहे धरने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। यूनियन नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार अपने किए वादे से मुकर गई है। 2100 लाइनमैन वाली भर्ती में से सिर्फ 1360 पोस्टों पर जॉइनिंग लेटर दिए हैं। करीब 700 बच्चे हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्य से रखे गए, जिनके डॉक्यूमेंट चेकिंग के बाद सिलेक्ट बच्चों की लिस्ट पीएसपीसीएल की ऑफिशियल साइट पर अपलोड नहीं की है। बाहरी राज्यों के लोगों की भर्ती की वजह से पंजाब के 600 के करीब उम्मीदवार बेरोजगार हो गए हैं।