मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शम्भू बार्डर पर अनिश्चितता, हाईवे पर कारोबार ठप

राजपुरा, 18 अगस्त (निस) मांगों को लेकर ट्रैक्टरों पर दिल्ली कूच करने जा रहे किसानों को शम्भू बार्डर पर हरियाणा की पुलिस की ओर बेरिकेड लगाने व किसान संगठनों की बीती 13 फरवरी से बार्डर पर डेरा डाल लेने से...
Advertisement

राजपुरा, 18 अगस्त (निस)

मांगों को लेकर ट्रैक्टरों पर दिल्ली कूच करने जा रहे किसानों को शम्भू बार्डर पर हरियाणा की पुलिस की ओर बेरिकेड लगाने व किसान संगठनों की बीती 13 फरवरी से बार्डर पर डेरा डाल लेने से नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। इससे जनता तो पेरशान है ही, शम्भू बार्डर से राजपुरा रोड तक होटल, ढाबे तथा पैट्रोल पम्प आदि का कार्य भी ठप है। राजपुरा व अम्बाला के व्यापार पर भी काफी असर दिख रहा है। दूसरी ओर किसान सुप्रीम कोर्ट की ओर से आये शम्भू बार्डर खोलने के फैसले पर 22 अगस्त को प्रशासन के कोर्ट में जवाब दाखिल करने का इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि शम्भू बार्डर बंद होने से राजपुरा व अम्बाला का व्यापार ठप हो कर रह गया है पर केंद्र सरकार व किसानों की जिद के आगे दोनों राज्यों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि शम्भू बार्डर खोलने के लिये सरकारों को स्पष्ट आदेश दिये जायें।

Advertisement

Advertisement
Show comments