संगरूर (निस ) : बर्ड सेंक्चुरी मक्खू क्षेत्र में एक निजी मिनी बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस हादसे के संबंध में थाना मक्खू पुलिस ने शिकायतकर्ता सीमा रानी, निवासी मंड इंदरपुर के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी ने कहा कि वह अपने भाई गुरमेज सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थी और वादी के पति मंगल सिंह और जेठ किशन सिंह अन्य मोटरसाइकिल से निजी काम करने के उपरांत वापस आ रहे थे। जब वे पक्षी विहार के पास पहुंचे तो एक मिनी बस का चालक गलत साइड से आया और वादी के जेठ किशन सिंह के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वादी के पति मंगल सिंह और जेठ मारे गये। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।