संगरूर 26 सितंबर (निस)
मक्खु पुलिस ने दो तस्करों को दस करोड़ रुपए कीमत की दो किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। गुरदीप सिंह डीएसपी जीरा ने बताया कि थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों के गश्ती दल जब मक्खू से रणजीत सिंह चौक रेलवे फाटक पर पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि मोटरसाइकिल पर आए दो युवक श्मशानघाट मक्खू के पास खड़े होकर किसी को हेरोइन की खेप देने की फिराक में हैं। जब इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह सहित पुलिस पार्टी श्मशानघाट पहुंची, तो उन्होंने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से एक ने अपना नाम हरजिंदर सिंह निवासी गांव गोरसिया खान और दूसरे ने निर्मल सिंह, वासी छीनेवाले झुगे (चांदीवाला) बताया। तलाशी पर हरजिंदर सिंह की किट से अंतरराष्ट्रीय स्तर की 10 करोड़ रुपण् कीमत की 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।