महिला को खंभे से बांधकर पीटने के दो आरोपी काबू, 4 की तलाश
राजपुरा, 6 अर्पैल (निस) गांव जनसूआ में महिला को खंभे से बांधने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू करने का दावा किया है। सदर पुलिस ने महिला की शिकायत पर 6 आरोपियों के अलावा अज्ञात के खिलाफ...
राजपुरा, 6 अर्पैल (निस)
गांव जनसूआ में महिला को खंभे से बांधने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू करने का दावा किया है। सदर पुलिस ने महिला की शिकायत पर 6 आरोपियों के अलावा अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज किया था, जबकि फरार चार आरोपियों की तलाश जारी है। बताया जाता है कि पीडि़त महिला के बेटे पर दो बच्चों की मां को भगाकर ले जाने का आरोप है। इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए अंडर ट्रेनिंग एसएचओ (डीएसपी) रशविंद्र सिंह ने बताया कि 4 अप्रैल को जनसूआ पुलिस चौकी इंचार्ज सूबा सिंह को झगड़ा होने की सूचना मिली थी। गांव में पहुंच पुलिस पार्टी ने देखा कि महिला को बंधक बनाकर पोल से बांधकर मारपीट करने के अलावा वीडियो तक बनाई जा रही थी। पुलिस ने महिला को छुड़वाने के बाद आशा रानी की शिकायत पर 6 के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को काबू कर लिया, पुलिस का दावा है कि बाकी फरार आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।
बताया जाता है कि आरोप है पीडि़त महिला का बेटा गांव की रहने वाले दो बच्चों की मां को भगाकर ले गया है। इस बात को लेकर गुस्से में आए परिवार वालों ने महिला को खंभे से बांध कर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि 6 नामजद आरोपियों के अलावा अज्ञात आरोपी भी शामिल हैं।

