संगरूर, 29 सितंबर (निस)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि शहीद भगत सिंह का जीवन और दर्शन नौजवानों को हमेशा निस्वार्थ होकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने आज यहां गांव घरआंचओं में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ समागम में कहा कि देश को विदेशी साम्राज्यवाद से मुक्त करवाने के लिए बेशुमार बलिदान दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन महान क्रांतिकारियों के मुकाबले हमने देश के लिए कुछ नहीं किया। मान ने कहा कि पद संभालने से 18 महीनों के बाद उनकी सरकार राज्य को फिर विकास की राह पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान जिला संगरूर के गांव घनौरी कलां में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 12 ग्रामीण पुस्तकालयों का उद्घाटन किया और छात्रों से बातचीत भी की।