मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बठिंडा बस अड्डे को स्थानांतरित करने का व्यापारियों ने किया विरोध

विकास कौशल/निस बठिंडा, 26 अप्रैल बठिंडा बस स्टैंड को शहर से दूर मलोट रोड पर ले जाने का विरोध दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। शनिवार को बठिंडा में सैकड़ों व्यापारी अपना कारोबार बंद कर बस अड्डा और व्यापार...
बठिंडा में शनिवार को बस अड्डे को स्थानांतरित करने का विरोध करते व्यापारी संगठन। -निस
Advertisement

विकास कौशल/निस

बठिंडा, 26 अप्रैल

Advertisement

बठिंडा बस स्टैंड को शहर से दूर मलोट रोड पर ले जाने का विरोध दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। शनिवार को बठिंडा में सैकड़ों व्यापारी अपना कारोबार बंद कर बस अड्डा और व्यापार बचाने के लिए सड़क पर उतर आए। बस अड्डा बचाओ कमेटी के आह्वान पर बस स्टैंड मार्केट, कोर्ट रोड, मेहना चौक, मिठू वाला मोड़ मार्केट, पंडितो वाली गली, रणजीत प्रेस वाली गली, बुक मार्केट, आर्य समाज चौक के दुकानदार 12 बजे तक बाजार पूर्ण रूप से बंद कर रोष मार्च में शामिल हुए।

इस दौरान स्थानीय नागरिकों, ट्रेड यूनियनों, ट्रांसपोर्ट यूनियनों, सामाजिक संगठनों और किसान संगठनों ने डॉ. भीम राव अंबेडकर पार्क के सामने डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए बस अड्डा बचाओ कमेटी के अध्यक्ष बलतेज सिंह वांदर ने कहा कि बस स्टैंड को शहर से बाहर ले जाने से व्यापार पूरी तरह ठप हो जाएगा। जिला प्रशासन इस संघर्ष को दबाने के लिए हर रोज नए-नए बयान दे रहा है, लेकिन शहर वासी एकजुट हैं और किसी भी हालत में बस स्टैंड को शहर से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन हमारी मांगों की अनदेखी करता है तो यह विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन धरने में बदल जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और किसी भी कीमत पर बस अड्डा बदलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी संदीप बाबी व सोनू माहेश्वरी ने कहा कि उपायुक्त को आम लोगों की आवाज सुननी चाहिए तथा इस फैसले को पलटने के लिए सरकार को लिखना चाहिए। गुरप्रीत सिंह चित्रकार ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों के बीच काम करने की बात तो करती है, लेकिन अब लोगों की आवाज दबाकर बस स्टैंड बदलना चाहती है।

Advertisement
Show comments