ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सरकारी हाई स्कूल राजपुरा टाउन के टॉपर्स का हुआ सम्मान

राजपुरा, 19 मई (निस) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च 2025 मैट्रिक परीक्षा में सरकारी हाई स्कूल राजपुरा टाउन के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेक्शन ए, बी और सी में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किए। इस...
राजपुरा में विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते स्कूल प्रबंधक। -निस
Advertisement

राजपुरा, 19 मई (निस)

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च 2025 मैट्रिक परीक्षा में सरकारी हाई स्कूल राजपुरा टाउन के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेक्शन ए, बी और सी में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किए। इस सफलता के सम्मान में स्कूल की हैड मिस्ट्रेस सुधा कुमारी ने टॉपर्स को स्मृति चिन्ह और स्टेशनरी गिफ्ट दिए।

Advertisement

स्कूल के स्काउट मास्टर राजिंदर सिंह चानी ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100-1100 रुपये नकद पुरस्कार भी प्रदान किया। हैड मिस्ट्रेस ने बताया कि इस साल 100 प्रतिशत विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट हुए हैं, जो शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का परिणाम है। दसवीं कक्षा के इंचार्जों ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी। समारोह में छात्र-छात्राओं के माता-पिता, शिक्षक और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement