बठिंडा में व्यापारी पर गोलियां चलाने के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार
बठिंडा, 21 जून (निस)
बठिंडा पुलिस ने 16 जून को थर्मल कॉलोनी के पास व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19-20 साल के बीच है, जिनमें से दो जिला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक और एक मोगा जिले का बताया जा रहा है। यह भी पता चला है कि पुलिस ने उनसे वारदात में इस्तेमाल दोनों पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इस घटना के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इन युवकों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर रखा गया है। पुलिस अब बठिंडा में उनके चौथे साथी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिसके बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा। सूत्रों के मुताबिक, संदेह है कि तीनों आरोपियों ने विदेश में बैठे एक शख्स के निर्देश पर इस फायरिंग को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
गौरतलब है कि 16 जून को घटना वाले दिन मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने ललित छाबड़ा नाम के इस युवा व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी और उसे दो गोलियां लगी थीं, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
