चंडीगढ़, 25 अप्रैल (एजेंसी)
पंजाब के पठानकोट जिले में मादक पदार्थ के तीन तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी करके भागने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से 265 ग्राम हेरोइन, अमेरिका में बनी 7.62 एमएम की एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान करणदीप सिंह उर्फ करण, मनदीप सिंह उर्फ हैप्पी और हरदीप सिंह उर्फ सबा के तौर पर हुई है। ये सभी गुरदासपुर जिले के मेहमा चक गांव के रहने वाले हैं। यह घटना शनिवार शाम सात बजकर करीब 40 मिनट की है जब पुलिस की टीम पाठनकोट के झाखोलाहरी के पास विशेष जांच अभियान चला रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि अमृतसर की तरफ से एक कार आ रही है जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। उन्होंने बताया कि कार में बैठे तीन में से एक व्यक्ति ने पुलिस की टीम पर गोली चला दी और उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। खुराना ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि करणदीप हिस्ट्रीशीटर है और उसके पाकिस्तान के तस्करों के साथ करीबी संपर्क हैं।