लुधियाना, 20 सितंबर (निस)
गत रविवार की रात यहां पक्खोवाल रोड पर महाराजा रणजीत सिंह नगर में पूर्व अकाली मंत्री जगदीश सिंह गरचा के निवास से गरचा सहित उनकी पत्नी, बहन और एक नौकरानी को खाने में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर नकदी, आभूषण व अन्य सामान लूटकर भागे नौकर सहित तीन व्यक्तियों को आज दिल्ली पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया। लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जगदीश गरचा का घरेलू नौकर करण (20 ) भी शामिल है जिसे गरचा परिवार ने तीन माह पूर्व ही रखा था। उन्होंने बताया कि अन्य दबोचे गये आरोपियों की पहचान सज्जन शाही (21) और किशन बहादुर (31) के रूप में हुई है जबकि उनका एक साथी डेविड फिलहाल फरार है। गिरोह के सभी सदस्य नेपाली हैं और वे लूट के सामान सहित नेपाल भागने की फिराक में थे।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपियों से करीब एक करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, 2 लाख 76 हजार रुपये नकद, पांच महंगी घड़ियां, एक हीरा, चांदी का एक गिलास और विभिन्न देशों के पुराने सिक्के बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि गरचा परिवार के घरेलू नेपाली नौकर करण के विरुद्ध गोविंदगढ़ थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है।
इस बीच, पता चला है कि 87 वर्षीय जगदीश सिंह गरचा सहित सभी चार बेहोश लोगों की हालत में अस्पताल में सुधार हो रहा है। आरोपियों को ट्रांजिट वारंट पर दिल्ली से लुधियाना लाया जायेगा।