Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अनाज मंडियों में न सफाई और न खरीदारी की तैयारी

गुरतेज सिंह प्यासा निस संगरूर, 6 अप्रैल खेतों में गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार हो रही है और मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होने जा रही है, लेकिन अनाज मंडियों में खरीद प्रबंध...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर की अनाज मंडी में शैड के नीचे खड़ी सफाई मशीने।  -निस
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा निस

संगरूर, 6 अप्रैल

Advertisement

खेतों में गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार हो रही है और मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होने जा रही है, लेकिन अनाज मंडियों में खरीद प्रबंध अभी तक शुरू नहीं हुए हैं। मंडियों में न तो सफाई की गई है और न ही खरीदारी के लिए कोई तैयारी की गई है। पंजाब सरकार द्वारा एक अप्रैल से गेहूं खरीद करने के लिए संगरूर में 172 और मालेरकोटला में 46 केंद्र स्थापित किए गए है, लेकिन आज छह अप्रैल बीत जाने के बावजूद अभी तक मंडियों में कोई तैयारियां नहीं की गई। ऐसे में मंडी में आने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पिछले वर्ष 12 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।

Advertisement

बता दें कि संगरूर और मलेरकोटला में 2 लाख 38 हजार 700 एकड़ भूमि में गेहूं की खेती की गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में अपने हलके के दौरे के दौरान घोषणा की थी कि इस बार धान की बिजाई एक जून से शुरू होगी, जिसके मद्देनजर संभावना है कि गेहूं का सीजन भी जल्द ही समाप्त हो जाएगा। गेहूं की खरीद 30-35 दिन में पूरी हो जाएगी। पिछली बार जहां यह सीजन 40-45 दिनों का रहा, वहीं इस बार गेहूं की खरीद 30-35 दिनों में पूरी हो जाएगी। गेहूं खरीद का समय होने के बावजूद प्रशासन ने अभी तक गेहूं खरीद के मद्देनजर अनाज मंडियों की सफाई नहीं करवाई है।

जिलेभर के शहरी और ग्रामीण खरीद केंद्रों में हर जगह गंदगी फैली हुई है। जिले की मुख्य अनाज मंडी संगरूर में सफाई का काम शुरू नहीं हुआ है। मशीनरी और वाहन मंडी शेड में खड़े हैं। वहां कूड़े के ढेर लगे हैं। लाइटों की मरम्मत नहीं की गई है। पीने के पानी का कोई प्रावधान नहीं है। यदि इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो मंडी में गेहूं की फसल लेकर आने वाले किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मौसम अभी भी हलका ठंडा चल रहा‌ है, जिसका मतलब है कि फसल पकने में अधिक समय लगेगा। यदि तापमान बढ़ता है तो फसल पक जाएगी, लेकिन कटाई का काम बैसाखी के बाद ही जोर पकड़ेगा। इस बार पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद है क्योंकि मौसम गेहूं की फसल के लिए अनुकूल रहा है। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहा तो पैदावार में कोई दिक्कत नहीं आएगी। किसानों ने प्रशासन से मांग की कि मंडियों में पूरी व्यवस्था की जाए ताकि गेहूं की खरीद में कोई बाधा न आए। मार्केट कमेटी के चेयरमैन अवतार सिंह ईलवाल ने कहा कि मंडियों में गेहूं की खरीद अगले सप्ताह के बाद होने की संभावना है तथा गेहूं की आवक शुरू होने से पहले मंडियों में प्रबंध पूरे कर लिए जाएंगे। मंडियों में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement
×